WhatsApp Mein Fingerprint Kaise Lagaye

 



नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से आपका बहुत-बहुत स्वागत है आज की पोस्ट काफी महत्वपूर्ण है अगर आप WhatsApp Application का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि आज इस पोस्ट में व्हाट्सएप एक नए सुविधा (Feature) के बारे में आप सबको परिचित (Familiar) करवाएंगे | हम अपने व्हाट्सएप को Secure रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते | कभी किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं तो कभी कुछ और लेकिन व्हाट्सएप के द्वारा कोई भी हमें Security Feature नहीं दिया जाता था | लेकिन हाल ही में WhatsApp के द्वारा Fingerprint Security का Option दिया गया है लेकिन बहुत से लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है तो इसलिए आज किस पोस्ट में हम यह बताएंगे कि WhatsApp Mein Fingerprint Kaise Lagaye |

व्हाट्सएप एप्लीकेशन में सिक्योरिटी का फ्यूचर होना काफी जाता जरूरी है क्योंकि अगर हमारा फोन किसी दूसरों के हाथों में चला जाए तो वह हमारे Private Messages को नहीं पढ़ पाएगा | इस फ्यूचर के होने से व्हाट्सएप को इस्तेमाल करना और भी ज्यादा सिक्योर हो जाएगा | WhatsApp Fingerprint Feature को Add करने से हमारा व्हाट्सएप एप्लीकेशन काफी ज्यादा सिक्योर हो जाता है |

अगर आपको WhatsApp Mein Fingerprint Lock कैसे लगाये | इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है तो आप हमारे बताए गए तरीकों की मदद से बड़ी आसानी से अपने व्हाट्सएप में भी इस नई Feature को Add कर सकते हैं |


WhatsApp Mein Fingerprint Kaise Lagaye


यहां पर एक बात ध्यान रखे की यह Feature तभी आपके व्हाट्सएप में मिलेगा | जब आपका व्हाट्सएप एप्लीकेशन Update होगा | अगर आपने अभी तक अपनी एप्लीकेशन को Update नहीं किया है तो Google Play Store में जाकर इसे अपडेट कर दे |
  • व्हाट्सएप एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में ओपन करें | जैसे ही आप अपने व्हाट्सएप को ओपन करते हैं उसके बाद Setting में जाएं |
  • Setting को ओपन करने के बाद में Account पर क्लिक करें | उस के बाद में आप Privacy पर क्लिक करना है वह पर आपको Fingerprint Lock का आप्शन मिलेगा |


  • यह पर आपको अपने Fingerprint को Add करने है उस के बाद में Select करना है की कैसे अपने WhatsApp Application Lock को रखना चाहते है यहां पर तीन तरह के ऑप्शन दिए गए हैं जो आप अपने हिसाब से Select कर सकते हैं |




Conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना है कि WhatsApp Mein Fingerprint Kaise Lagaye | दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से संबंधित कोई भी सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में बता सकते हैं और अगर आपको हमें कोई सुझाव देना चाहते हैं तो कि आप हमें जरूर बताएं आपके सुझाव हमारे लिए काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है |
Post a Comment (0)
Previous Post Next Post