VPN Kya Hai ? VPN (Virtual Private Network) कैसे काम करता है |

 


आज के समय में इंटरनेट का उपयोग हर कोई करता है इंटरनेट के बिना हमारा जीवन अधूरा सा लगता है क्योंकि हम जो है इंटरनेट पर इतने ज्यादा निर्भरहोती जा रहे हैं कि बिना इंटरनेट के हम नहीं रह सकते आज हर कोई इंटरनेट का उपयोग करना अच्छे से जानता है  लेकिन बहुत से लोगों को VPN के बारे में कोई ज्यादा जानकारी नहीं है हमने अक्सर इंटरनेट पर VPN के बारे में सुना ही होगा लेकिन ज्यादातर लोग इसके बारे में नहीं जानते इसलिए आज की पोस्ट के माध्यम से हम VPN Kya Hai ? VPN कैसे काम करता है इसके बारे में एक विस्तार से बात करेंगे |


आज हम इंटरनेट पर बैठे-बैठे लगभग अपने सारे कामों को बड़ी आसानी से कर सकते हैं फिर चाहे वह इलेक्ट्रिसिटी का बिल भरना हो या फिर कोई मूवी टिकट्स को बुक करना हो अपने बैंक से पैसे ट्रांसफर करने हो यह सारे काम इंटरनेट पर घर बैठे कर सकते हैं | 


लेकिन इंटरनेट का इस्तेमाल करते समय हमें कुछ सावधानियां बरतने की जरूरत होती है वरना हमारा सारा Personal Data Hackers के हाथों में जा सकता है जो कि हमारे लिए काफी ज्यादा नुकसानदायक होगा | इन सब से बचने के लिए हम VPN का इस्तेमाल करते है |


VPN Kya Hai ?

VPN (Virtual Private Network) यह एक अलग तरह का प्राइवेट नेटवर्क होता है जैसा कि आपको इसके नाम से ही पता चल रहा है यह काफी सरल तरीके से काम करता है इसके जरिए आप अपने आपको बड़ी आसानी से छुपा सकते हैं VPN के जरिए अपने गुप्त डाटा को बड़ी आसानी से एक जगह से दूसरी जगह पर सेंड कर सकते हैं और Hackers को इसके बारे में बिल्कुल भी मालूम नहीं होगा | इसका उपयोग बड़ी कंपनियां भी करती है अपने डाटा को सेफ रखने के लिए ताकि  उनका डाटा कहीं गलत हाथों में ना पड़ जाए |


VPN के जरिए आप और भी बहुत कुछ कर सकते हैं अगर आप किसी स्कूल या कॉलेज में पढ़ते हैं और वहां पर किसी Website को Block कर के रखा हुआ है तो आप VPN की मदद से बड़ी आसानी से उसे Access कर सकते हैं VPN बहुत से तरह के होते हैं आप के कंप्यूटर या फिर स्मार्टफोन में भी बड़ी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं बहुत सी कंपनियों के एप्लीकेशन भी उपलब्ध है |


अगर आप VPN का उपयोग कर के कोई भी वेबसाइट को ओपन करते है तो वह पर आपकी IP Address नहीं जकर VPN का IP Address दिखेगा. इसे अगर आपको किसी वेबसाइट ने Block किया है तो भी आप उस वेबसाइट को Access कर पायेगे |


Conclusion

इस पोस्ट में हमने जाना कि VPN Kya Hai ? VPN (Virtual Private Network) कैसे काम करता है अब अगली बार जब भी आप इंटरनेट का उपयोग करें तो VPN  के बारे में जो अपने दिमाग में रखे और आप किस तरह से जो है VPN की मदद से अपने IP Address को छिपा सकते हैं यह भी हमने आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताया |

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post