Kinemaster kya Hai ? डाउनलोड कैसे करे |

 



आज हम सभी के पास में एंड्राइड फ़ोन है हम आपके फ़ोन में बहुत की App को इनस्टॉल करते है आज इन्टरनेट पर बहुत सारी एप्लीकेशन उपलब्ध है जिनकी मदद से हम अपने एंड्राइड फ़ोन में ऐसे काम भी कर सकते है जो पहले हम सिर्फ अपने कंप्यूटर में ही कर पाते थे, आज की इस पोस्ट में KineMaster kya Hai ? इसे कैसे डाउनलोड करे, इसी के साथ में KineMaster – Video Editor App में किया विशेषताएं (features) इस के बारे में भी बतायेगे, दोस्तों अगर आपके पास में कंप्यूटर नहीं है और अगर आप अच्छे Video Editing करना चाहते है तो आपको KineMaster App को जरुर इस्तेमाल करना चाहिए |


इसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है अगर आप एक Android Phone यूजर है और अगर आप एक iPhone यूजर है तो आप इसे आपले प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है हमने आपको इस App का Download Link उपर प्रदान किया है आप वहा से इसे डाउनलोड कर सकते है और दोस्तों अगर आपको KineMaster Kaise Chalate Hai ? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो कोई बात नहीं हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से इस की सारी जानकारी देगे |


KineMaster kya Hai ?

यह एक Full-Featured Video Editor है KineMaster Powerful Tools है जिसकी मदद से आप बढ़ी आसानी से विडियो एडिटिंग कर सकते है जैसे कई वीडियो परतें, सम्मिश्रण मोड, वॉयसओवर, क्रोमा की, गति नियंत्रण, संक्रमण, उपशीर्षक, विशेष प्रभाव, और बहुत कुछ कर सकते है अगर यूट्यूब पर विडियो बनाना चाहते है तो यह App आपके लिए बिलकुल सही है या फिर एक छोटे वीडियोस जैसे की Tik Tok के लिए भी विडियो बनाना चाहते है तो KineMaster App सही है |


अगर आपने पहले Video Editing नहीं की है तो भी आप इस एप्लीकेशन की मदद से बढ़ी आसानी से विडियो को Edit कर सकते है इस App की मदद से Pro Editing कर पायेगे | यह एप्लीकेशन फ्री है लेकिन आपको इस में Features किसी Paid App से भी ज्यादा मिलते है हम आपके साथ में इस App विशेषताएं के बारे में बात करेगे |


Features KineMaster


  • चौंकाने वाले मोड, चौंकाने वाले, सुंदर प्रभाव बनाने के लिए
  • वॉयसओवर, बैकग्राउंड म्यूजिक, वॉयस चेंजर और साउंड इफेक्ट जोड़ें
  • अपने वीडियो को ट्रिम, स्प्लिस और क्रॉप करने के लिए एडिटिंग टूल
  • समय चूक और धीमी गति प्रभाव के लिए गति नियंत्रण
  • ईक्यू प्रीसेट, डकिंग, और इमर्सिव ऑडियो के लिए वॉल्यूम लिफाफा टूल
  • कीफ़्रेम एनीमेशन उपकरण परतों में गति जोड़ने के लिए

डाउनलोड कैसे करें KineMaster App

यह App दोनों प्लेटफार्म में उपलब्ध है आप इसे अपने मोबाइल के लिए डाउनलोड कर सकते है इसी के साथ अगर आपके पास में कंप्यूटर है तो इसे अपने कंप्यूटर के लिए भी डाउनलोड कर सकते है एंड्राइड फ़ोन में डाउनलोड करने के दो तरीके है सबसे पहले तो आप इसे इसकी अधिकारी वेबसाइट (Official Website) से डाउनलोड कर सकते है और दूसरा तरीका है की आप इसे Google Play Store से डाउनलोड कर सकते है डाउनलोड का लिंक आपको निचे प्रदान किया गया है |


Click Here To Download For Mobile 


दोसोत अगर आपके पास में एक कंप्यूटर है और आप अपने कंप्यूटर में विडियो को एडिट करना चाहते है तो KineMaster Software बिलकुल सही है इस की सबसे अच्छी बात यह है की यह बिलकुल फ्री है इसी आप इस की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है हमने डाउनलोड का लिंक निचे प्रदान किया है जिसे आपको डाउनलोड करने में कोई भी समस्या नहीं होती |


Click Here TO Download For PC 



Conclusion

इस पोस्ट में हमने Kinemaster kya Hai ? और इसे कैसे डाउनलोड कर सकते है इसके बारे में बताया है हमें उम्मीद है की इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में विडियो एडिटिंग करने में कोई भी समस्या नहीं होती, दोस्तों अगर आपको इस पोस्ट से संबधित कोई भी सवाल है तो आप हमें निचे कमेंट में बत सकते है |

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post