Android Phone Ke Battery Backup ko Kaise Badhaye ?

 



आज से कुछ साल पहले की अगर बात करें तो हमारे पास एक छोटा सा फोन हुआ करता था | जिसकी बैटरी लगभग 1 से 2 हफ्ते चल जाती थी लेकिन आज के समय में हमारे पास में स्मार्टफोन है  इन स्मार्टफोन की सबसे ज्यादा समस्या Battery Backup को लेकर हमेशा रहती है स्मार्ट फोन यूजर्स हमेशा अपने फोन की बैटरी को बढ़ाना चाहते हैं इसी समस्या को देखते हुए आज हम आपके साथ में इस पोस्ट को शेयर करने जा रहे हैं इस पोस्ट में हमने Android Phone Ke Battery Backup ko Kaise Badhaye ? के बारे में काफी ज्यादा अच्छे से बताया है अगर आप भी अपने स्मार्टफोन की Battery Backup को बढ़ाना चाहते हैं तो इस पोस्ट में बताए गए तरीकों की मदद से यह कर सकते  है |


हम सभी जानते हैं कि किसी भी स्मार्टफोन की सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा उसकी बैटरी होती है और स्मार्टफोन का लगातार कई घंटों तक इस्तेमाल करने से उनकी बैटरी जल्दी Discharge हो जाती है यह समस्या हर स्मार्टफोन यूजर्स के सामने होती है कि वह अपने स्मार्टफोन की बैटरी का बैकअप किस तरह से बढ़ा सकता है | 


एक कारण यह भी है कि हमारे स्मार्ट फोन की बैटरी का जल्दी डिस्चार्ज हो जाना कि हम अपने फोन में लगातार गेम खेलते हैं जिससे कि फोन गर्म हो जाना स्टार्ट हो जाता है और उससे बैटरी की लाइफ पर भी असर पड़ता है और बैटरी का बैकअप काफी कम हो जाता है |



Android Phone Ke Battery Backup ko Kaise Badhaye ?

अगर आप नहीं चाहते कि अपने स्मार्टफोन की बैटरी जल्दी डिस्चार्ज हो जाए और अपने फोन की बैटरी का बैकअप बढ़ाना चाहते हैं तो हमने नीचे कुछ सेटिंग्स और कुछ तरीकों के बारे में बात की है जो अगर आप लागू करते हैं तो जरूर आपको जो है अपने स्मार्टफोन की बैटरी के मेकअप में फर्क महसूस होगा |


WiFi, HotSpot

हमारे स्मार्टफोन में ऐसे बहुत से Feature होते हैं जो हमेशा On ही रहते हैं और हमें उनके बारे में बिल्कुल भी पता नहीं चल पाता और वो हमारी बैटरी को जल्दी Discharge कर सकते हैं ऐसे ही कुछ WIFI और HotSpot यह दोनों ही Feature आपके फोन की बैटरी को जल्दी Discharge कर सकते हैं इसलिए आप हमेशा इन दोनों Featire को OFF ही रखें अगर आपको इनकी जरूरत नहीं है |


OFF GPS

GPS Tracker हमारे फोन का एक काफी महत्वपूर्ण Feature है इसके बिना हम बहुत सी एप्लीकेशन को नहीं चला पाएंगे लेकिन GPS को हमेशा चालू रखने से आपके फोन की बैटरी बहुत ही जल्दी डिस्चार्ज हो जाएगी | इसलिए आप जब भी इसकी जरूरत नहीं हो तो आप इस ऑफ करके रखें इससे आपकी फोन की Battery Backup को बढ़ाने में काफी ज्यादा मदद मिलेगी |


Use Power Saving Mode

आजकल के जितने भी स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है फिर वो किसी भी कंपनी का क्यों ना हो कंपनी पहले से ही अपने स्मार्टफोन में Feature को Add किया है जिससे की आपके फोन की Battery Backup बहुत बढ़ जाता है इसे हम Power Saving Mode कहते हैं अगर आप भी बैटरी को बढ़ाना चाहते हैं तो इस Mode का  उपयोग जरूर करें |



Conclusion

हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपके स्मार्टफोन की बैटरी को बढ़ाने में मदद मिलेगी हमारे बताए गए तरीकों को आप अपने फोन में जोड़ लागू करें जिससे आपके फोन की Battery Backup पर काफी ज्यादा फर्क महसूस होगा |  इस पोस्ट से संबंधित अगर कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं |

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post